VIDEO: नेपाल क्रिकेट टीम ने टी20 में रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी


चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के पुरुष टी20 क्रिकेट मैच में मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में नेपाल की टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. नेपाल की टीम ने इस दौरान टी20 क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बना डाले, जिसे आज तक बड़ी-बड़ी टीमें नहीं कर पायीं. मंगोलिया के खिलाफ मैच में नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले टी20 में 23 फरवरी 2019 को अफगानिस्तान की टीम ने 3 विकेट खोकर 278 रन बनाया था. नेपाल ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम बन गयी है. भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 2007 में 5 विकेट खोकर 260 रन बनाये थे.

Nepal’s team made many records in its name against Mongolia in the men’s T20 cricket match of the Asian Games being played in Hangzhou, China. During this period, the Nepal team made many such records in the history of T20 cricket, which big teams have not been able to do till date. In the match against Mongolia, Nepal team batted first and scored a huge score of 314 runs losing only three wickets in 20 overs. This is the highest score made by any team in international T20 cricket. Earlier in T20 on 23 February 2019, Afghanistan team had scored 278 runs by losing 3 wickets. Nepal has left this record behind and has become the team scoring the most runs in T20. The Indian team had scored 260 runs by losing 5 wickets against Sri Lanka in T20 cricket in 2007.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *