नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले का इंतजार हर किसी को था. इस मैच को देखने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आका जका अशरफ भारत पहुंचे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष समेत कुछ अधिकारी एशिया कप के दौरान पाकिस्तान में मैच देखने गए थे. क्रिकेट के रिश्ते बहाल करने के लिए दोनों ही क्रिकेट बोर्ड ने पहल की है.े
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले कुछ महीनों में कई चेयरमैन को देखा है. भारतीय क्रिकेट के खिलाफ जहर उगलने वाले रमीम राजा को बाहर का रास्ता दिखाया गया. इसके बाद नजम सेठी को अंतरिम पीसीबी चेयरमैन बनाया गया. अब जका अशरफ उनकी जगह पर क्रिकेट बोर्ड की कमान संभाल रहे हैं. भारत में हो रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले को देखने पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ पहुंचे.
Chairman PCB Management Committee Mr Zaka Ashraf is viewing the #INDvPAK match at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.#DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/xPt9ELtlNo
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 14, 2023
जका अशरफ का वीडियो हो रहा वायरल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के आईसीसी वनडे वर्ल्ड मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हुई. मैच से पहले पीसीबी की तरफ से आयोजन स्थल को लेकर भी नाराजगी जताई गई लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई ने मैच के वेन्यू को लेकर कोई बदलान नहीं किया. पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ सवा लाख क्रिकेट फैंस के साथ दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत के राष्ट्रगान पर खड़े होकर सम्मान देते नजर आए. इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
.
Tags: India Vs Pakistan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 14:59 IST