श्रेयस अय्यर
– फोटो : Social Media
विस्तार
मुंबई क्रिकेट टीम ने गुरुवार को रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीत ली। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम ने विदर्भ को 169 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुंबई ने फाइनल में विदर्भ को 538 रन का लक्ष्य दिया था। विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर (102) और हर्ष दुबे (65) ने अंतिम दिन अंतिम दिन पहले सत्र में मुंबई के गेंदबाजों को खूब सताया। विदर्भ ने पांचवें दिन पांच विकेट पर 248 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसे तब जीत के लिए 290 रन की जरूरत थी। हालांकि, टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। विदर्भ की टीम 368 रन पर ऑलआउट हो गई।