VIDEO: ‘सपने, मजबूरी और समय…’ सड़क पर डिलिवरी ब्वॉय ने किया ऐसा काम, लोग…


Zomato Viral Video: ‘जब दिल में हो जज्बा कुछ कर गुजरने की, तो कोई भी मंजिल दूर नही होती…’ इस शोर को सच साबित कर रहा इस वायरल वीडियो में दिक रहा लड़का. दरअसल, सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय का वीडियो दिख रहा है. वह ट्रैफिक में अपनी बाइक लेकर खड़ा दिख रहा है, लेकिन नेटीजंस को यह बात प्रभावित नहीं करती है. बल्कि उसके मोबाइल पर चल रहे वीडियो ने सबका ध्यान खिंचा है.

जोमैटो एजेंट फूड डिलिवरी को दौरान संघ लोक सेवा आयोग (UPCS) की तैयारी का लेक्चर देख रहा था. इस वीडियो को देखने के बाद मुझे ‘जिगर मुरादाबादी’ का लाइन याद आ रहा है, ‘जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं, जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं.’

‘कांग्रेस ने देश का एक अंग काट दिया’, PM मोदी ने मेरठ से फूंका चुनावी बिगुल, 10 बड़ी बातें

आयुष सांघी नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस वीडियो को देखने के बाद मुझे नहीं लगता कि आपके पास कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के लिए कोई और मोटिवेशन चाहिए होगा.’ वीडियो में दिख रहा है फूड डिलिवरी ब्वॉय सभी गाड़ियों के साथ ट्रैफिक सिग्नल का इंतजार करते हुए खड़ा है. लेकिन, वह समय बर्बाद न करते हुए बाइक के हैंडल पर लगे अपने मोबाइल पर यूपीएससी से संबंधित वीडियो देख रहा है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 29 मार्च को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 70 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं. शेयर पर करीब 2,000 लाइक्स और कई कमेंट्स भी आए हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कीं है.

एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों को देखने के बाद उनमें कड़ी मेहनत करने की इच्छा जगी. एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘उत्कृष्ट मंजिल के लिए रास्ता कठिन हो सकता है, लेकिन इनाम/ मंजिल बहुमूल्य होगी.’ एक तीसरे ने लिखा, ‘यह वीडियो बहुत प्रेरणादायक है; यह मुझे पहले से कहीं अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.’

एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रैफिक में एक ज़ोमैटो एजेंट को यूपीपीएससी लेक्टर का का वीडियो देखना, याद दिलाता है कि सिखने में कोई भी चीज बाउंडरी या बाधा नहीं बन सकती. सीखने के लिए कोई सीमा नहीं है! जिज्ञासा को जीवित रखें, नई रणनीतियों को अपनाएं, और हर अनुभव से आगे बढ़ें। आइए एक साथ विकसित हों!’

Tags: Ajab Gajab, Amazing story, Latest viral video, Viral news, Zomato


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *