एशिया कप (Asia Cup), हो या वर्ल्ड कप, भारत में क्रिकेट किसी भी रूप में हो, लोग उत्साहित होकर उसे देखने जरूर बैठ जाते हैं. क्रिकेट का हमारे देश में ऐसा खुमार है कि लोग गली-मोहल्ले में भी ये खेल खेलते हुए नजर आ जाते हैं. पर क्या आपने कभी किसी को नहर, तालाब, या नदी में क्रेकट खेलते देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल (Cricket in river viral video) हो रहा है जिसमें कुछ लड़के पानी से लबालब भरी झील में क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं. एशिया कप में जिस तरह बार-बार बारिश हो जा रही है, तो नजारा ऐसा ही बनता जा रहा है.
IAS अधिकारी अवनीश शरण ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर मजेदार वीडियोज या फोटोज ट्वीट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे उन्होंने एशिया कप से जोड़ दिया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- ‘एशिया कप का सीधा प्रसारण.’ आजकल एशिया कप के खूब चर्चे हैं. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan match) मुकाबले ने तो भारतीयों को गदगद कर दिया है. ऐसे में क्रिकेट की खुमारी तो बनती है.
एशिया कप का सीधा प्रसारण. pic.twitter.com/UNFXyltUND
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) September 10, 2023
नहर में खेलते दिखे युवक
पर इन लड़कों के अंदर जो जोश दिख रहा है, वो तो कमाल का है. बेशक वीडियो को मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया है और ये वीडियो इस मामले में सफल भी है. वीडियो की शुरुआत में एक युवक का सिर पानी से बाहर निकला दिख रहा है और एक युवक खड़ा हुआ है. उसके कमर तक पानी है. सामने तीने विकेट पानी के अंदर गड़े नजर आ रहे हैं. तभी एक युवक, जो पहले से पानी के नीचे मौजूद था, बल्ला लेकर बाहर निकलता है, और फिर चौकों-छक्कों की बरसात कर देता है. पानी में ही खड़े-खड़े वो बल्ले से गेंद को मार रहा है और पानी में गिर भी जा रहा है. कई लड़के पानी में ही खड़े होकर फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि एशिया कप के मैच इसी तरह दिखा दो पर टीम्स को खेलने दो. एक ने कहा कि युवक ने बहुत ही अच्छी पारी खेली है. एक ने कहा कि एशिया कप के लिए गलत जगह चुनी गई है. एक ने कहा कि विकेटकीपर मछली भी पकड़ सकता है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 16:30 IST