Viral Video: यहां है अनोखा रेस्टोरेंट, मेहमानों को ट्रेन से करते हैं सर्व, सीधे टेबल पर ही आ जाता है खाना


होटल या रेस्टोरेंट का बिजनेस आज के वक्त में खानपान पर कम, पूरी तरह से अनुभव पर आधारित हो चुका है. अगर मेहमानों को बेहतर अनुभव दिया जाए, तो वो किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने आएंगे, और अगर ना दिया जाए तो फिर वो किसी दूसरी जगह जाना पसंद करेंगे. इस वजह से मालिक अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं, जिससे उनके रेस्टोरेंट (Train restaurant video) का लुक सबसे अलग हो जाए. प्राग में स्थित एक रेस्टोरेंट ने शायद इस बात को गंभीरता से लिया है. उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में ट्रेन चला दी है.

ट्विटर अकाउंट @FascinateFlix पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक रेस्टोरेंट (Prague train restaurant) नजर आ रहा है. इस रेस्टोरेंट में ट्रेन चल रही है! हैरान होने की जरूरत नहीं है, ये असल की ट्रेन नहीं है, बल्कि खिलौने वाली ट्रेन है, जो वेटर्स का काम कर रही है. इस ट्रेन के जरिए रेस्टोरेंट में लोगों को खाना सर्व किया जा रहा है. वीडियो के अनुसार रेस्टोरेंट का नाम वायटोपना है. वैसे ये इकलौता रेस्टोरेंट नहीं है जहां ट्रेन से खाना सर्व किया जाता है.



ट्रेन से सर्व किया खाना
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई पटरियों से होते हुए ट्रेन चल रही है और उसके ऊपर गिलास में ड्रिंक्स रखी हुई हैं. ट्रेन वहां से गुजरकर मेहमानों के टेबल पर पहुंच रही है और वहां जाकर रुक जा रही है. वीडियो के दूसरे भाग में खाने की चीजें भी इसी ट्रेन से सर्व होते दिखाई दे रही हैं. कई लोग इस अनोखी ट्रेन का वीडियो बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

वीडियो वायरल हो रहा है
इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो भी ये नजारा देखने के लिए रेस्टोरेंट में जाना चाहता है. एक ने कहा कि अगर वो उसके देश में होता, तो टेबल तक पहुंचने से पहले ही कोई ट्रेन को लूट लिया होता. कुछ समय पहले कई फूड इंफ्लुएंसर्स ने बताया था कि गुरुग्राम में भी एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां ट्रेन से खाना सर्व होता है. रेस्टोरेंट का नाम ही ट्रेन रेस्टोरेंट गुरुग्राम.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *