वायरस शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में खतरे का अलार्म बजने लगता है. लेकिन इस शब्द को लेकर काफी कन्फ्यूजन है. कुछ लोग इसे टेक्नोलॉजी की देन समझते हैं तो कुछ हेल्थ का मामला बताते हैं. फिर आखिर ये वायरस किसके हिस्से जाता है, टेक जगत में इसके क्या मायने हैं और इससे बचने के क्या तरीके हैं, पूरी कहानी समझिए यहां.