Vishing Attack क्या है, Deepfake टेक्नोलॉजी का हैरान कर देगा इस्तेमाल; इन तरीकों से रहें सावधान – What Is Vishing Attack How It Is getting more sophisticated with deepfake technology


विशिंग (Vishing) एक तरह का सोशल इंजीनियरिंग अटैक होता है। इस तरह के अटैक में स्कैमर्स अपने शिकार को कॉल करते हैं औऱ फिर उनका भरोसा जीतने के बाद उनकी पर्सनल जानकारियां मांग लेते हैं। यूजर की जानकारियां पाने के लिए स्कैमर मालवेयर से जुड़ा लिंक भी भेज सकते हैं। असल में इस स्कैम को यूजर के बैंक अकाउंट की डिटेल्स को चुराने के लिए अंजाम दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *