वीवो की X100 Series में Vivo X100 और Vivo X100 Pro को पहले ही पेश किया जा चुका है। इसी कड़ी में तीसरे फोन Vivo Y100i 5G को भी लाया गया है। इस फोन की आज से बिक्री शुरू हो गई है। दरअसल Vivo Y100i 5G को चीन में लॉन्च किया गया था। यह फोन वीवो की ऑफिशियल चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।