MS Dhoni Suggestion For Pakistan Food: महेंद्र सिंह धोनी को ‘पाकिस्तानी फूड’ पसंद है? इसका जवाब शायद ‘हां’ होगा, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान एक फैन को खाने के लिए पाकिस्तान जाने का सुझाव देते हुए दिख रहे हैं. धोनी भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं, जहां उन्होंने पाकिस्तानी खाने को एंजॉय किया है. हालांकि धोनी ने जिस फैन को पाकिस्तान जाने की सलाह दी, वो धोनी की बात पर राज़ी नहीं हुआ.
वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि धोनी कहते हैं, “आपको खाने के लिए एक बार पाकिस्तान जाना चाहिए.” धोनी को जवाब देते हुए फैन कहता है, “भले ही अच्छे खाने का सुझाव दें, लेकिन फिर भी मैं वहां नहीं जाऊंगा. मुझे खाना पसंद है, लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा.” जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन का जवाब सुन धोनी हंस पड़ते हैं.
MS Dhoni – you should go to Pakistan once for the food.
The guy – I’m not going there even if you suggest good food. I love food, but I won’t go there.https://t.co/v6ZT2XRCtY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2023
2006 में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान दौरे पर गए थे धोनी
बता दें कि भारतीय टीम ने 2006 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें धोनी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे थे. सीरीज़ के दूसरे टेस्ट की भारत की पहली पारी में धोनी ने 148 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा 2006 में वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें भी धोनी भारतीय सक्वॉड का हिस्सा रहे थे.
2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के जिताया था आईपीएल
चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2023 आईपीएल का खिताब जीता था. 2023 के ज़रिए चेन्नई पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. अब अगले साल यानी 2024 में खेले जाने वाले आईपीएल में भी धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. हालांकि पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी आईपीएल 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
ये भी पढ़ें…
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जोरदार वापसी, बल्ले से दे दिए सभी सवालों के जवाब