Jaipur News: जयपुर की सड़कों का लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ की याद दिलाने वाला एक सीन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कार के ऊपर खड़े एक युवक ने हवा में जमकर नोट उड़ाए. जहां रील लाइफ में एक्टर अनिल कपूर नोट (नगदी) जलाते नजर आए थे, वहीं रियल लाइफ में युवक लोगों के बीच नोट फेंक रहा था, जिसे लोग खुलेआम लूट रहे थे.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने चेहरे को नकाब से ढके हुए व्यक्ति को एक मॉल के सामने लोगों पर नोट बरसाते हुए देखा गया, जिसे पकड़ने वाले लोगों के कारण ट्रैफिक जाम हो गया. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
जयपुर के जीटी में नोट उड़ाते हुए मास्क मैन। pic.twitter.com/fHVbrPEJ0U
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) October 3, 2023
20 रुपये के नोट उड़ाए
युवक 20 मिनट तक बीच-बीच में 20 रुपये के नोट हवा में उड़ाता रहा. लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया. जीटी मार्केट के पास खुली चौकी पर तैनात किसी भी पुलिसकर्मी ने युवक के बारे में जानकारी लेने की कोशिश नहीं की.
पुलिस जांच जारी
इसके बाद युवक अपनी कार में बैठकर वहां से चला गया. डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के मुताबिक, जवाहर सर्किल एसएचओ को वीडियो मामले की जांच करने के लिए कहा गया है. कार नंबर के आधार पर पुलिस युवक के घर पहुंची और उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जीटी सेंट्रल के पास का मामला
राजधानी जयपुर की व्यस्त सड़क पर मास्क लगाकर भारतीय मुद्रा को लुटाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. जनाकारी के अनुसार ये मामला मालवीय नगर स्थित जीटी सेंट्रल के पास का है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के खिलाफ गजेंद्र सिंह शेखावत को टिकट देने की तैयारी में BJP? इस बात से मिल रहे संकेत