Watch Video: फूड वेस्टेज रिसाइकलिंग प्लांट पर बिजली गिरने से धमाका


UK Food Waste Recycling Plant Explosion Due To Lightning: ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड शहर के पास सोमवार रात एक फूड वेस्टेज रिसाइकलिंग प्लांट पर आकाशीय बिजली गिरने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्लांट पर बिजली गिरने से आसमान में दूर तक आग का गोला दिखा। धमाके के बाद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

ऑक्सफोर्ड शहर के यार्नटन के पास कैसिंगटन एडी सर्विस चलाने वाले सेवर्न ट्रेंट ग्रीन पावर की ओर से घटना की पुष्टि की गई। सेवर्न ट्रेंट ग्रीन पावर ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण बायोगैस टैंक में धमाका हुआ। कंपनी ने कहा कि गनीमत है कि किसी को चोट नहीं आई।

कंपनी की ओर से कहा गया है कि हम इमरजेंसी सेवाओं के साथ आग पर काबू पाने में जुटे हैं। प्लांट फिलहाल सुरक्षित है, आग पर काबू पाए जाने के बाद हम नुकसान का आंकलन कर पाएंगे।

बता दें कि कैसिंगटन एडी प्लांट, वेस्टेज फूड को रिसाइकिल करता है। कंपनी के अनुसार, हम 2.1 मेगावाट बिजली के साथ-साथ जैव-उर्वरक भी पैदा करते हैं। वहीं, टेम्स वैली पुलिस ने बताया कि धमाके के बाद एहतियात के तौर पर पास की A40 मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद करने की सलाह दी गई है।

वहीं, बीबीसी स्थानीय रेडियो ने कहा कि इलाके के कुछ निवासियों ने बिजली कटौती की सूचना दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑक्सफ़ोर्ड के उत्तर में कैसिंगटन में सेवर्न ट्रेंट ग्रीन पावर प्लांट में विस्फोट के बाद रात को आसमान में आग का गोला दिखाई दे रहा था।

कंपनी के मुताबिक, विस्फोट के बाद फायरब्रिगेड की छह गाड़ियां, 40 फायरब्रिगेड कर्मी, पुलिस और कम से कम चार एम्बुलेंस को प्लांट के पास तैनात किया गया है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में काम करने वाले 34 साल के जैक फ्राउडे ने बताया कि मैं अपनी रसोई में बैठा था, अचानक पूरा कमरा रोशनी से जगमगा उठा, उसके बाद आकाशीय बिजली गिरी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *