कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : कोलकाता पुलिस के अंतर्गत विभिन्न थानों में आपराधिक मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को अब लॉकअप में हेल्दी फूड दिये जायेंगे. कोलकाता पुलिस (kolkata police) मुख्यालय लालबाजार की तरफ से ऐसे आरोपियों को प्रतिदिन भोजन के लिए मिलने वाले भत्ते को 47 रुपये से बढ़ाकर 73.50 रुपये कर दिया गया है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि महानगर के विभिन्न थानों में आपराधिक मामलों में गिरफ्तार होकर लॉकअप में आनेवालों को करीब एक दशक से दिन में चार बार भोजन उपलब्ध कराने वाली एजेंसी को 47 रुपये प्रतिदिन भुगतान किया जाता था. इस राशि से आरोपियों को दिन में दो बार नाश्ता व दो बार खाना उपलब्ध कराया जाता था. बढ़ती महंगाई के कारण खाने की गुणवत्ता में कमी देखी जाने लगी. इस समस्या को दूर करने के लिए कोलकाता पुलिस की रिसर्च एंड एनालिसिस (आरएंडडी) टीम को आरोपियों को भोजन उपलब्ध कराने वाली एजेंसी को प्रतिदिन मिलने वाली राशि का विश्लेषण करने का कहा गया था.