WC: इंग्लैंड के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज ने चौंकाया, वनडे क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान


WC: इंग्लैंड के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज ने चौंकाया, वनडे क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

इंग्लैंड के डेविड मलान

वर्ल्ड कप-2023 में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी तो इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों की भी भिड़ंत होगी. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. ये मैच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान के वनडे करियर का आखिरी मैच हो सकता है.

मलान ने क्या कहा?

गत चैंपियन इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. ईडन गार्डंस पर होने वाला मैच उसका इस विश्व कप में आखिरी मैच होगा. इसके बाद टीम में आमूलचूल बदलाव की संभावना जताई जा रही है. मलान ने कहा, टीम का दूसरा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने के कारण मुझे लगता है कि मैं अजीब स्थिति में हूं. मैं नहीं जानता कि मेरा भविष्य क्या होगा और ऐसा मेरी पसंद से होगा या टीम की पसंद से.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों में अभी तक मलान ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से अभी तक 373 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा, इस टूर्नामेंट के बाद शायद मेरे पास सोचने के लिए कुछ समय होगा. मैं तब देखूंगा कि मैं किस स्थिति में हूं मेरे लिए भविष्य के गर्त में क्या छिपा है.

मलान ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से मेरा आखिरी मैच भी हो सकता है और यह एक नई यात्रा की शुरुआत भी हो सकती है. कौन जानता है. मलान ने 29 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसके बाद वह सीमित ओवरों क्रिकेट में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक रहे. इस बीच वह टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी बने.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *