WC 2023: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में करिश्माई जीत, रिजवान और शफीक की धमाल पारी, श्रीलंका विशाल स्कोर बनाकर हारा


नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर डाला. मोहम्मद रिजवान की लाजवाब शतकीय पारी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच को अकेले दम पर पलट दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 344 रन का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान ने अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान की साहसिक पारी के दम पर 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की. रिजवान ने 121 गेंद पर 131 रन की नाबाद पारी खेली.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. टॉस श्रीलंका के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 9 विकेट पर 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. कुसल मेडिस ने धमाकेदार 122 रन की पारी खेली तो वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 108 रन की पारी खेली. इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की वजह बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद गेंदबाजों ने पाकिस्तान के दो विकेट जल्दी गिरा दिए थे लेकिन मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक ने ऐसी साझेदारी निभाई जिसने मैच को रुख मोड़ दिया.

शफीक के बाद मोहम्मद रिजवान का जबरदस्त शतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम को मुश्किल से निकालने के बाद दूसरे मुकाबले में भी मोहम्मद रिजवान ने धमाका कर दिया. वर्ल्ड कप में पहली बार उतरे ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने सेंचुरी ठोकर मुश्किल में फंसे पाकिस्तान को निकाला. शफीक 103 गेंद पर 113 रन की पारी खेलकर आउट हुए लेकिन रिजवान नाबाद 131 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए.

Tags: Mohammad Rizwan, World cup 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *