नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया. 283 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान की टीम ने महज 2 विकेट पर हासिल कर लिया. अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में दूसरी बड़ी टीम को हराया है. इससे पहले, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. अफगानिस्तान की तरफ से टॉप-3 बैटर्स ने अर्धशतक ठोके. इस हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो गई.
मंगलवार को विश्व कप के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई में ही डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 229 रन के बड़े अंतर से हराया था. उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 399 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम 22 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं, बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से हराया था.
दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 मैच में 3 जीतकर तीसरे स्थान पर है. उसका नेट रन रेट (2.212) टेबल टॉपर भारत (1.353) और दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड (1.481) से बेहतर है. इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने जितनी बार पहले बैटिंग की है, उतनी बार 300 प्लस स्कोर किया है. दक्षिण अफ्रीका का टॉप ऑर्डर फॉर्म में है. वहीं, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन अच्छा फीनिश कर रहे हैं. वहीं, बांग्लादेश अबतक 3 मैच गंवा चुका है. उसे बस, अफगानिस्तान के खिलाफ ही जीत मिली है. अगर एक और मैच में शाकिब अल हसन की टीम को हार मिली तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद करीब-करीब खत्म हो जाएगी.
बांग्लादेश की टीम एक नहीं, वर्ल्ड कप में 2 बार दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी है. 2019 के विश्व कप से पहले, 2007 में भी बांग्लादेश ने द.अफ्रीका को शिकस्त दी थी.
शाकिब फिट हो गए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे लेकिन तस्कीन अहमद की कंधे की चोट अभी ठीक नहीं हुई है. ऐसे में वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं उतरेंगे.
अधिक पढ़ें …