
अधिक पढ़ें
नई दिल्ली. विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हो रहा. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हम पहले बैटिंग करेंगे. पिच काफी सूखी लग रही है और इस पर गेंद टर्न होगी. हमने टीम में एक बदलाव किया है. मोहम्मद नवाज बुखार के कारण नहीं खेल रहे हैं और शादाब खान की वापसी हुई है. हम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.
पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ओपनिंग कर रहे. इन दोनों ने पाकिस्तान के लिए संभली हुई शुरुआत की है. दोनों ने पहले 5 ओवर में 25 रन जोड़ लिए हैं. पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक ने 5वें ओवर में मैच का पहला छक्का मारा. ये 2023 में पाकिस्तान की तरफ से पावरप्ले में लगा पहला सिक्स है. बाकी वनडे खेलने वाली सभी टीम कम से कम एक छक्का मार चुकी हैं.
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हम भी पहले बैटिंग करना चाह रहे थे. हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है और फजलहक फारुकी के स्थान पर नूर अहमद खेल रहे. हमने पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में सीरीज खेलनी थी. इसलिए हमने अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल किया.
दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी है. अगर अफगानिस्तान ये मैच हार जाता है तो वर्ल्ड कप से करीब-करीब बाहर हो जाएगा. ये अफगानिस्तान की पांचवें मैच में चौथी हार होगी. वहीं, पाकिस्तान के पास भी गलती की गुंजाइश नहीं. बाबर आजम की टीम अब तक 4 में से दो मैच जीती और इतने ही हारी है.
अफगानिस्तान की टीम दो डिपार्टमेंट में पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत नजर आ रही. अफगानिस्तान के पास टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बनाने वाले बैटर हैं और वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज ने इस विश्व कप में पावरप्ले में अकेले 7 छक्के मारे हैं जबकि पूरी पाकिस्तान टीम ने एक भी हवाई फायर नहीं किया. अब्दुल्ला शफीक के आने के बाद जरूर पाकिस्तान को टॉप ऑर्डर में राहत मिली है लेकिन वो भी पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे.
गेंदबाजी की अगर बात करें तो अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान के रूप में दो धाकड़ स्पिनर हैं. वहीं, मोहम्मद नबी भी बीच के ओवर में विकेट निकाल रहे जबकि पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी बेअसर रही है.
अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.