
अधिक पढ़ें
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर बांग्लादेश से हो रही. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही है. 23 रन पर ही 3 विकेट गिर गए हैं. दोनों ही विकेट शाहीन अफरीदी ने झटके हैं. उन्होंने पहले ओवर में तनजीद हसन को आउट किया और फिर नजमुल हुसैन शान्तो का शिकार किया. इसके साथ ही शाहीन के वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए हैं. वो सबसे तेजी से 100 वनडे शिकार करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बने हैं. इसके बाद हारिस रऊफ ने मुशफिकुर रहीम को आउट किया. रहीम ने 5 रन बनाए.
इससे पहले, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव हुआ है. वहीं, पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हैं. टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि इस मैच में हमने तीन बदलाव किए हैं. इमाम उल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज नहीं खेल रहे. फखर जमां, सलमान आगा और उसामा मीर खेल रहे हैं.
बाबर आजम की सेना ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते थे लेकिन इसके बाद पाकिस्तान को भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और फिर दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. कप्तानी को लेकर बाबर आजम की लगातार आलोचना हो रही. पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक पद छोड़ चुके हैं. बाबर पर भी तलवार लटकी है. ऐसे में वो हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगे. दोनों टीमों के पिछले पांच वनडे मुकाबलों की अगर बात करें तो बांग्लादेश ने सभी मुकाबले गंवाए हैं जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.