Wedding Food: साखोचार रस्म में मेहमानों को परोसें ये स्वादिष्ट व्यंजन


आप सभी शादियों में तो जरूर जाते होंगे, शादियों में तरह तरह के खाने-पीने की चीजों के अलावा कई सारे रस्मों रिवाज भी होते हैं। ये रस्म और रिवाज हर कहीं बदलते रहते हैं। सभी राज्यों और जातियों के अपनी-अपनी अलग-अलग शादी के रस्म और रिवाज हैं। जब बात खाने पीने और शादी के रस्मों-रिवाज की हो रही है, तो आज हम आप छत्तीसगढ़ में निभाए जाने वाले एक रस्म के बारे में बताएंगे। इस रस्म में दुल्हा-दुल्हन को सुखी भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया जाता है और मेहमानों को बढ़िया भोजन कराया जाता है। तो चलिए इस रस्म के बारे में थोड़ा जान लें।

क्या है साखोचार रस्म?

साखोचार एक छत्तीसगढ़ी विवाह रस्म है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन को मंत्र, स्तुति, गीत, दोहा, छंद और चौपाई से आशीर्वाद दिया जाता है। यह बहुत ही खुबसूरत रस्म है, जिसमें सभी कोई बैठकर सुंदर मंत्रोच्चार से नवविवाहित को आशीर्वाद देते हैं। शादी की भागदौड़ में लड़के वालों की खातिरदारी ठीक से नहीं हो पाती है, इसलिए साखोचार रस्म में आशीर्वाद के अलावा लड़की वाले मंडप के पास बैठे सभी लोगों को एक थाल में मिठाई, ड्राई फ्रूट्स, पान और ड्रिंक्स सर्व करते हैं। तो चलिए जान लें कि साखोचार के रस्म में आप मेहमानों को क्या परोस सकते हैं।

मिठाइयां

Food for wedding

साखोचार के वक्त थालियों में कुछ खास तरह के स्वादिष्ट मिठाई सर्व की जाती है, जिसमें आप अपने आस पास के फेमस मिठाई को शामिल करने अलावा रसमलाई (रसमलाई रेसिपी), सैंडविच मिठाई, काजू कतली और रबड़ी समेत दूसरी आपकी पसंद की मिठाई को थाली में जरूर रखें।

फल

मिठाई के अलावा कई तरह के फल भी साखोचार के प्लेट में रखी जाती है। मौसमी फल जैसे आम, संतरा, अंगूर, सेब अनार भी परोस सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Wedding Special: खाने में मिठास घोल देंगे ये बंगाली स्वीट व्यंजन, मेहमान खूब करेंगे तारीफ

ड्राई फ्रूट्स 

फल और मिठाई के अलावा मेहमानों के लिए साखोचार की प्लेट में ड्राई फ्रूट्स भी परोसे जाते हैं। ड्राई फ्रूट्समें आप काजू, बादाम, किशमिश, अंजीर और छुहारे को शामिल कर प्लेट की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।

ड्रिंक्स

why food serve in sakhochar ritual

मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और फल के अलावा ड्रिंक्स भी सर्व किया जाता है। यदि सर्दी का मौसम है, तो चाय या कॉफी और गर्मी का मौसम है तो कोल्ड्रिंक्स या शरबत (कोल्ड ड्रिंक पीने के नुकसान) सर्व किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Nikah Ceremony Menu: कुबूल है सेरेमनी के बाद सर्व किए जाते हैं ये ट्रेडिशनल स्नैक्स, मेन्यू में करें शामिल  

पान

what to serve in sakhochar ritual

इतनी सारी चीजों के बाद साखोचार का प्लेट भर जाता है, जिसके बाद मेहमानों को पान भी खिलाया जाता है। यह रस्म और खानपान एक तरह से मंडप पर बैठे लड़के वालों की खातिरदारी है।

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *