Weird Food: ब्लू ओसियन डोसे का ऐसा स्वाद, जिसे देख फूड लवर्स भी सदमे में!


इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ब्लू ओसियन डोसा बनाते नजर आ रहा है. जिसे देख एक यूजर ने कमेंट किया- ब्लू वो जंक भरा हुआ है, ये एक पॉयजन क्रेप है.

Weird Food: ब्लू ओसियन डोसे का ऐसा स्वाद, जिसे देख फूड लवर्स भी सदमे में!

खाने के आइटम्स को लेकर लोग अक्सर एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं. कहीं कोई मैगी को दुध में मिलाकर बनाते तो कोई आम को अंडे के साथ मिक्स करने का एक्सपेरिमेंट करते नजर आता है. कहते हैं खाने के साथ लोगों का इमोशन भी जुड़ा होता है और ऐसे में कोई इसके असल स्वाद के साथ कोई छेड़छाड़ करे तो? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स छत्तीसगड़ के रायपुर का है. जहां एक शख्स ने ब्लू ओसियन डोसा इंट्रोड्यूस किया है. चौंक गए न?

ब्लू ओसियन डोसा देख आप भी दंग रह जाएंगे. सामान्य तौर पर हम सब ने मसाला डोसा. पनीर डोसा , प्लेन डोना और साथ ही मिक्स डोसा खाया है. लेकिन वायरल हो रहे इस डोसे ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है.जिसे लेकर फूड क्रिटिक्स और ब्लॉगर्स के बीच नई बहस देखने को मिल रही है.

You may like to read

वायरल हो रहे वीडियो को देख कुछ लोगों ने शेफ की क्रिएटिविटी की तारीफ की तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो डिश के साथ की गई छेड़छाड़ को गलत बता रहे हैं. ओसियन डोसा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शेफ ब्लू बैटर तवे पर डालता है, इसके ऊपर मायोनीज, चीज और सॉस के कई अन्य सामग्रियों को इसमें डालकर डोसे पर फैला देता है

यहां देखें वीडियो-

लोगों ले दिए रिएक्शन-

वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉरेम पर @shashiiyengar नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को काफ पसंद किया जा रहा है. इसे देख एक यूजर ने कमेंट किया- इसके ऊपर मायोनीज का तड़का, क्यो? दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा है- यह कितना यकी दिख रहा है. मुझे लगता था कि लोग डोसा खाते हैं क्योंकि इसे पसंद करते हैं फिर क्यों लोग इस ब्लू कलर के इंसेंटिव की क्या जरूरत है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- डरावना. ब्लू वो जंक भरा हुआ. ये एक पॉयजन क्रेप है. दूसरे शख्स ने लिखा है- कोई इसे गिरफ्तार करो.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *