रामगोपाल जेना/चाईबासा : चाईबासा चैम्बर की ओर से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सदर प्रखंड के 22 टीबी मरीजों के बीच प्रोटीन युक्त फूड बास्केट का वितरण किया गया. स्थानीय सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में आयोजित उक्त फूड वितरण में टीबी मरीजों को दी गई फूड बास्केट में 1,5 किलो रहर दाल, 1 किलो चना, 1 चना दाल, 1 किलो सोयाबड़ी, 1 किलो गुड़, 1 किलो बादाम दाना, 1 किलो मसुर दाल एवं 1 पानी की बोतल शामिल था. 22 टीबी मरीजों को चाईबासा चैम्बर की ओर से फूड किट उपलब्ध कराया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने यह बताया कि चाईबासा चैम्बर की ओर से सदर प्रखंड के 22 टीबी मरीजों को लगातार 6 माह तक प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत फ़ूड बास्केट उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, डीटीओ अलोक रंजन, डीपीपीएमसी – ओम प्रकाश ठाकुर, एसडीपीएस भीष्म नारायण प्रधान, डीपीसी – सुनील गगराई, चाईबासा चैम्बर के उपाध्यक्ष शिबू अग्रवाल एवं विकास गोयल, पूर्व संयुक्त सचिव दुर्गेश खत्री, स्वास्थ समिति के चेयरमैन पीयूष गोयल, कार्यकारिणी सदस्य नित्यम नेवटिया, सुनील रुंगटा एवं चाईबासा शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश चौबे उपस्थित थे.