WhatsApp Rival Samvad App: संवाद ऐप एक बार फिर चर्चा में है. चर्चा की वजह है DRDO की दी लेटेस्ट जानकारी, जिसके मुताबिक इस ऐप ने सिक्योरिटी टेस्ट को पास कर लिया है. ये भारत का विकसित किया गया है इंस्टैट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका सीधा मुकाबला WhatsApp जैसे ऐप्स से होगा. आइए जानते हैं Samvad ऐप की दूसरी डिटेल्स.