
पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने मर्सिडीज-एमजी एफ वन (Mercedes-AMG F1) स्पोर्ट्स टीम का ऑफिशियल मैसेजिंग पार्टनर बनने का एलान किया है। दरअसल कंपनी ने मर्सिडीज-एमजी एफ वन के साथ एक मल्टी-ईयर अग्रीमेंट साइन किया है।इसी साल सितंबर में मर्सिडीज-एमजी एफ वन (Mercedes-AMG F1) वॉट्सऐप चैनल ब्रॉडकास्ट फीचर का अर्ली अडॉप्टर रहा। वॉट्सऐप ने इस डील के बाद अपने एक्स हैंडल पर कई पोस्ट शेयर की हैं।