भारत में बीते 9 साल में टेक्नोलॉजी को लेकर काफी काम हुआ है. सरकार के लेवल पर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया गया है. इसका मकसद सब तक टेक्नोलॉजी को पहुंचाना है. ये बात TV9 के ग्लोबल समिट What India Thinks Today देश के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही.