World Cup: अफगानिस्तान के साथ पूरा हिंदुस्तान, हिन्दू-मुस्लिम वाला क्रिकेट का चश्मा साफ कर ले पाकिस्तान


World Cup 2023: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान एक बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारतीय फैंस अफगानिस्तान की टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आए. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए भारत दूसरे घर की तरह ही है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भारत में काफी तरजीह दी जाती है. BCCI ने भी हर तरीके से अफगान क्रिकेटर्स के टैलेंट को निखारने के लिए मदद की है. 

अफगानिस्तान के साथ पूरा हिंदुस्तान

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय फैंस चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम को सपोर्ट करते और गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया हैंडल (X) पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें भारत और अफगानिस्तान के फैंस साथ मिलकर अफगान टीम की हौसला अफजाई कर रहे हैं. इस यूजर ने अपना पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अफगानी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में क्रिकेट सीखा, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने हमेशा भारत को अपना दूसरा घर बताया.’ 

कर्ज चुका रहे भारतीय फैंस 

इस यूजर ने आगे लिखा, ‘अफगानिस्तान के प्रशंसकों ने हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ भारत का समर्थन किया है और आज भारतीय फैंस चेन्नई में अफगानिस्तान को जबरदस्त सपोर्ट कर उसका कर्ज चुका रहे हैं.’ दरअसल, पाकिस्तान ने हमेशा क्रिकेट को राजनीति से जोड़ते हुए उसे हिन्दू-मुस्लिम वाले चश्मे से देखा है. अफगानिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय फैंस से जितना सपोर्ट मिल रहा है, उतना पाकिस्तान को नहीं मिल रहा है जिससे वह परेशान है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब अफगानिस्तान की टीम को भारतीय फैंस से सपोर्ट मिल रहा है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान भारतीय फैंस ने अफगानिस्तान की टीम को सपोर्ट किया था. भारतीय फैंस के सपोर्ट से अफगानिस्तान की टीम ने खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को चित कर दिया था. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *