World Cup: बन रहा 1992 का समीकरण, जब इमरान ने पाकिस्तान को बनाया था चैंपियन


नई दिल्ली. क्या पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद खत्म हो गई है. या वह अब भी सेमीफाइनल की रेस में है. अफगानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चाहने वाले या उसे फॉलो करने वाले फैन इन दो सवालों का जवाब सबसे ज्यादा ढूंढ़ रहे हैं.

सच कहें तो इस सवाल का जवाब आसान नहीं है. अगर हम मौजूदा टूर्नामेंट के पॉइंट टेबल और पाकिस्तान के सफर पर नजर डालें तो यही कहा जा सकता है कि अब यह टीम शायद ही अंतिम-4 तक का रास्ता तय कर पाएगी. लेकिन अगर हम पाकिस्तान क्रिकेट के नेचर को देखें और 1992 के वर्ल्ड कप पर नजर डालें तो पाएंगे कि तब तो यह टीम आज से भी ज्यादा बुरी स्थिति में थी. तब भी यही बात की जा रही थी कि अब शायद ही पाकिस्तान सेमीफाइनल खेल सके. लेकिन पाकिस्तान की टीम ने ना सिर्फ सेमीफाइनल में जगह बनाई, बल्कि वह फाइनल में भी पहुंचा और ट्रॉफी पर भी कब्जा किया.

1992 में था इमरान खान जैसा जादुई कप्तान
खैर 1992 तो अब इतिहास है. ना तो पाकिस्तान के पास अब इमरान खान जैसा जादुई कप्तान है और ना ही वसीम अकरम, वकार यूनुस जैसी बॉलिंग यूनिट. मौजूदा पाकिस्तान टीम की बात करें तो उसकी बॉलिंग बेतरतीब हो चुकी है. पाकिस्तानी बॉलर लाइन-लेंथ को तरस रहे हैं तो कप्तान बाबर आजम को टूर्नामेंट के दौरान ही खरी-खोटी सुनाई जा रही है.

World Cup 2023: बन रहा 1992 का समीकरण, जब इमरान ने पाकिस्तान को बनाया था चैंपियन

बहरहाल जैसा कि संदीप पाटिल कहते हैं कि क्रिकेट ऐसा खेल है कि जिसमें आज का हीरो कल जीरो हो सकता है. इसी तरह आज का जीरो कल हीरो भी हो सकता है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान की टीम को जीरो से हीरो वाला सफर ही तय करना है. बीच का कोई और रास्ता नहीं है.

पाकिस्तान को अब जीतने होंगे ज्यादातर मैच
पाकिस्तान की टीम को क्या करना होगा… से पहले हम यह जान लेते हैं कि उसने अब तक किया क्या है. तो इसका जवाब है कि पाकिस्तान ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में 5 मैच खेले हैं और इनमें से 3 मैच हार चुका है. उसे भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ तो हार का सामना करना ही पड़ा. अफगानिस्तान ने भी उसे हरा दिया. सही मायने में अफगानिस्तान से मिली हार के बाद ही पाकिस्तान के सफर पर सवाल उठे हैं.

पॉइंट टेबल में टॉप है टीम इंडिया
पाकिस्तान के अभी पॉइंट टेबल में 4 अंक हैं. उसका रनरेट -0.400 है. पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया के भी 4-4 अंक ही हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात यह है कि वह पाकिस्तान के मुकाबले एक मैच कम हारा है. यानी, ऑस्ट्रेलिया को अभी जहां 6 मैच खेलने हैं, वहीं पाकिस्तान को 5 मैच ही खेलने हैं. ऐसे में पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल खेलना है तो उसे ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन करना होगा, बल्कि पॉइंट टेबल में टॉप-3 पर मौजूद भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

1992 में आखिरी 5 मैच जीत चैंपियन बना था पाकिस्तान
पाकिस्तान की मौजूदा फॉर्म भले ही उम्मीद ना जगाती हो, लेकिन उसका बेहतरीन पास्ट भरोसा जगाता है. साल 1992 में जब पाकिस्तान ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब वह अपने शुरुआती 5 में से एक मैच ही जीत पाया था. 2023 की तरह 1992 में भी वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान अपने आखिरी पांचों मैच जीतकर विश्व चैंपियन बना था.

अब यह तो भविष्य के गर्त में है कि पाकिस्तान अपने बेहतरीन पास्ट से सबक लेकर जीत के सफर पर लौटता है या फिर खराब प्रदर्शन से अपने फैंस को निराशा करता है.

Tags: Babar Azam, Pakistan, Turn Around, World cup 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *