World Cup में हुई फजीहत का साइड इफेक्ट, बाबर आजम ने छोड़ दी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी


Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 में हुई फजीहत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा तूफान देखने को मिला है. बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. बाबर आजम ने वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल दौर से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज में 9 में से सिर्फ 4 मैच ही जीते थे और पाकिस्तान की टीम के 8 अंक थे. पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी. वर्ल्ड कप 2023 में बुरी तरह हारने और सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद बाबर आजम को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. 

बाबर आजम ने छोड़ दी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बाबर आजम को उनकी खराब कप्तानी के लिए दोष दिया जा रहा था. बाबर आजम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. बाबर आजम ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे याद है जब साल 2019 में मुझे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस से फोन आया था. पिछले चार वर्षों में मैंने कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे हैं, हालांकि इन सबके बावजूद मैंने पूरे दिल से पाकिस्तान के मान को बनाए रखने का टारगेट रखा है.’ 

वर्ल्ड कप में हुई फजीहत का साइड इफेक्ट

बाबर आजम ने आगे लिखा, ‘मैं पाकिस्तान टीम की कप्तानी तीनों फॉर्मेट में छोड़ रहा हूं. यह एक कठिन फैसला है, लेकिन मैं समझता हूं कि ये फैसला लेने का सही समय है. मैं तीनों फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा. नए कप्तान और टीम को मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा.’ बता दें कि बाबर आजम ने 117 वनडे मैचों में 56.72 की औसत से 5729 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं. बाबर आजम ने 49 टेस्ट मैचों में 47.75 की औसत से 3772 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. 104 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बाबर आजम ने 41.49 की औसत से 3485 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *