World Cup से पहले भिड़े 2 दिग्गज, कप्तान ने 25 शतक लगाने वाले बैटर को कहा- रोहित से सीखो, ये है मामला


नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. इससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट में उतरने वाली एक टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. इस कारण एक खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 तक से बाहर होना पड़ा. बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और सीनियर बल्लेबाज तमीम इकमाल के बीच बैटिंग पोजीशन और मैच में उपलब्धता को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद शाकिब ने साफ कर दिया था कि यदि तमीम को वर्ल्ड कप के लिए चुना जाता है, तो वे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. इस कारण तमीम को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया. अब एक बार फिर शाकिब ने तमीम इकबाल पर हमला बोला है और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से सीख लेने की सलाह दी है.

34 साल के तमीम इकबाल ने पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ने लिया था. इसके बाद पीएम के कहने पर उन्होंने संन्यास तोड़कर वापसी की. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 शतक जड़ने के अलावा 13 हजार से अधिक रन भी बना चुके हैं. शाकिब हसन ने T Sports से कहा, मुझे यकीन है कि किसी अधिकृत व्यक्ति ने तमीम इकबाल से नंबर-4 पर खेलने के लिए कहा, तो क्या यह गलत है. टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बहुत सारी चीजें चलती रहती हैं. क्या हम किसी से ऐसा कह भी नहीं सकते क्या. टीम पहले है या खिलाड़ी.

240 पारियों में कभी मिडिल ऑर्डर में नहीं उतरे
तमीम इकबाल ने अब तक 243 वनडे मैच की 240 पारियों में 5134 रन बना चुके हैं. वे सभी 240 पारियों में बतौर ओपनर उतरे हैं. 10 शतक अैर 31 अर्धशतक जड़ा है. शाकिब अल हसन ने कहा कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को देखें. उन्होंने नंबर 7 से ओपनर तक अपना करियर बनाया. 10 हजार से अधिक रन बनाए. अगर वे कभी-कभी नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो क्या यह एक बड़ी समस्या है. यह पूरी तरह से बचकानी बात है. उन्होंने तमीम इकबाल को लेकर कहा कि वे ओपनिंग को लेकर ऐसा सोचते हैं, जैसे यह उनकी जगह है और वहां कोई नहीं खेल सकता. एक खिलाड़ी को टीम के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. यदि आप 100 या 200 रन बनाते हैं और टीम हार जाए, तो फिर क्या मतलब है ऐसे प्रदर्शन का.

World Cup के लिए पाकिस्तान का खिलाड़ी पहुंचा भारत, पर PCB ने दिया झटका, नहीं मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

शाकिब हसन ने तमीम इकबाल को लेकर कहा कि लोग टीम के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे. उन्हें प्रस्ताव क्यों दिया गया था. यह टीम के लिए था. इसमें गलत क्या है. आप तभी एक टीम मैन हैं, जब आप ऐसी किसी बात पर सहमत होते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने इस विषय पर किसी विशेष खिलाड़ी, मेडिकल टीम या सेलेक्टर्स के साथ चर्चा नहीं की. यह बोर्ड का निर्णय है. लोगों को मेरी क्षमता पर संदेह हो सकता है. एक बार एमएस धोनी ने कहा था कि जो अनफिट खिलाड़ी खेल रहा है, वह अपनी टीम और देश के साथ धोखा दे रहा है. मालूम हो कि तमीम ने कहा था कि वे पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में मैं वर्ल्ड कप के चुनिंदा मैच ही खेल सकूंगा.

Tags: Bangladesh, Shakib Al Hasan, Tamim Iqbal, World cup 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *