World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी में है यह दिग्गज बांग्लादेशी बल्लेबाज


Mahmudullah On Retirement: बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह रियाद वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं. महमूदुल्लाह ने कहा कि वह अपने रिटायरमेंट पर विचार कर रहे हैं. वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ महमूदुल्लाह ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 111 रन बनाए थे. हालांकि, बांग्लादेशी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, अब इस खिलाड़ी ने रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

महमूदुल्लाह ने अपने रिटायरमेंट पर क्या कहा?

महमूदुल्लाह ने कहा कि मैंने तकरीबन 16 साल पहले 2007 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पिछले लंबे वक्त से क्रिकेट खेल रहा हूं. मैंने इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया. वर्ल्ड कप में शतक लगाना सौभाग्य समझता हूं. दरअसल, आईसीसी ने महमूदुल्लाह का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में महमूदुल्लाह अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने कहा क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हमेशा आपको हैरान करता है. मैंने वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए काफी पसीना बहाया. मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं.

मैं अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहा हूं- महमूदुल्लाह

हालांकि, महमूदुल्लाह ने कहा कि वह तब तक खेलते रहेंगे, जब तक फिट और अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा ईमानदारी से कहूं तो, मैं अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहा हूं. अब प्रदर्शन और फिटनेस पर निर्भर करेगा कि बांग्लादेश के लिए कब तक खेल पाउंगा. लेकिन मुझे लग रहा है कि कुछ दिनों के बाद या बहुत जल्द मैं इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में महमूदुल्लाह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब तक महमूदुल्लाह ने 4 मैचों में 99 की एवरेज और 101.02 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए? रोहित के बाद वॉर्नर और मैक्सवेल भी टॉप-5 में शामिल

Travis Head: ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप डेब्यू में मचाया धमाल, जड़ डाला ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा सबसे तेज वनडे शतक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *