World cup 2023: एडम गिलक्रिस्ट ने बताया टीम इंडिया को हराने का तरीका, इन चार खिलाड़ियों को मानते हैं काल


नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में मेजबान भारत के आगे कोई भी टीम नहीं टिक पाई है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अबतक लगातार 8 मैच जीते हैं। वहीं उसका आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ है और उम्मीद की जा रही है कि वह उसमें भी जीत हासिल करेगी। लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों की भारत के खिलाफ दम निकल गया। ऐसे में अब नॉकआउट स्टेज में टीम इंडिया के खिलाफ विरोधी टीम रणनीति बनाने में जुट गई होगी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बताया है कि भारत के तूफान को टूर्नामेंट में कैसे रोका जा सकता है। इसके अलावा उन चार खिलाड़ियों का नाम भी बताया जिससे विरोधियों को बचकर रहना होगा।

फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी हमेशा से खतरनाक रही है। हालांकि, विश्व कप 2023 में भारत की गेंदबाजी भी काफी दमदार है। इसके अलावा टीम इंडिया की सबसे मजबूत पक्ष यह रहा है कि वह लक्ष्य का पीछा करते हुए बांकियों से 10 कदम आगे है। वहीं टीम में विराट कोहली जैसा धाकड़ बल्लेबाज है जिन्हें रन चेज करना खूब भाता है।

विश्व कप 2023 में सिर्फ रन चेज ही नहीं, भारत ने पहले बैटिंग करके भी मैच को आसानी से जीता है। ऐसे में भारतीय टीम को अगर हराना है तो उसके खिलाफ विरोधी टीम की कोशिश होनी चाहिए कि वह भारत को पहले गेंदबाजी के लिए बुलाया जाए। क्योंकि रात में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दिन की तुलना में खेलना थोड़ा आसान हो जाता है।

इन तीन तेज गेंदबाजों के साथ कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने भी स्पिन विभाग में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि अगर भारतीय टीम के तूफान को रोकना है तो उसे शमी, सिराज, बुमराह और विराट कोहली की चौकड़ी से खास तौर पर बच कर रहने की जरूरत है।

World cup 2023: पाकिस्तान की मदद करने चला था श्रीलंका, खुद का नुकसान कर लिया, अब सबकुछ भारत के भरोसे
World cup 2023: विश्व कप में निराशा के बाद श्रीलंका क्रिकेट में मचा बवाल, कोच ने झाड़ा अपना पल्ला
पाकिस्तान क्रिकेट में खिंची तलवारें, इंजमाम-उल-हक का इस्तीफा मंजूर, इधर वर्ल्ड कप से बाहर होना भी तय


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *