World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान प्रचार ऑफर पर 100 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी मैजिकपिन


World Cup 2023: ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन क्रिकेट विश्वकप 2023 के दौरान ई-कॉमर्स मंच पर प्रचार ऑफर पर 100 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी. ग्राहकों के खाने-पीने का सामान ऑर्डर पर छूट देने समेत विभिन्न प्रचार ऑफर पर 100 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

कंपनी ने शनिवार को दी जानकारी
कंपनी अपना अभियान ‘सुपर सेवर मैच डेज’ आठ अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच के साथ सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर शुरू करेगी. मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अंशू शर्मा ने कहा, “हम विश्वकप 2023 के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं और ‘सुपर सेवर मैच डेज’ अभियान को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं.

कंपनी ने आगे कहा कि हम विभिन्न ऑफर में 50 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें क्रिकेट प्रशंसकों को खान-पान के उत्पादों पर छूट भी शामिल है. मांग अधिक होने पर इस राशि को 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है.”

TRENDING NOW

ICC World Cup 2023: जानें मैच डीटेल्स

• October 14: India vs Pakistan

• November 4: England vs Australia

• November 10: South Africa vs Afghanistan

• November 19: World Cup Final

कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट
ICC World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री ICC की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर मौजूद होगा. इसके लिए ICC ने Paytm, Paytm Insider, BookMyShow को भी पार्टनर बनाया है, जहां जाकर आप ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों के लिए टिकट खरीद सकते हैं. ICC ज्यादातर टिकटों की बिक्री ऑनलाइन ही करने वाली है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *