नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पिछले 12 वनडे विश्वकप से जुड़े प्रश्न और जवाब से संबंधित पुस्तक ‘ क्रिकेट विश्व कप प्रश्नोत्तरी’ का बुधवार को यहां विमोचन किया गया। इस पुस्तक में 1975 से लेकर 2019 तक के वनडे विश्वकप से जुड़े कई रोचक सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं। इस पुस्तक के लेखक हिंदी के मशहूर क्रिकेट लेखक और आंकड़ेबाज विकास लूथरा हैं जो 90 के दशक में ‘क्रिकेट वर्ल्ड’ नामक पत्रिका का संपादन किया करते थे।