World Cup 2023: जब 40 साल पहले विश्वविजेता बनी थी भारतीय क्रिकेट टीम, 30 हजार लोगों ने किया स्वागत; तोड़ दिए थे होटल के शीशे


When Indian cricket team became world champion 40 years ago people welcomed in agra glass of hotel broken

कपिल देव टीम इंडिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में होगा। इस विश्वकप फाइनल से पहले शहर के लोगों की 40 साल पहले की यादें ताजा हो गईं, जब भारत ने पहली बार 25 जून, 1983 को दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम को हराया था। रेडियो पर लोगों ने मैच की कमेंट्री सुनी थी और सुबह के अखबार में भारतीय टीम के जीतने की खबर देखी।

विश्वकप जीतने के बाद कपिल देव के नेतृत्व वाली टीम जब कुछ समय बाद आगरा आई तो स्टेडियम में 30 हजार लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। तब मानो पूरा शहर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा था। होटल क्लार्क्स शिराज में स्टेडियम के समारोह के बाद जब क्रिकेट खिलाड़ी दोपहर में भोज के लिए पहुंचे तो प्रशंसकों ने होटल के शीशे ही तोड़ दिए।

 

विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *