World Cup 2023: पाकिस्तान ने ICC से की भारत की शिकायत, पत्रकारों के वीजा में देरी और अहमदाबाद की भीड़ के बुरे बर्ताव पर जताई नाराजगी |Pakistan cricket board Complaint Over India Vs Pakistan Match In Narendra Modi Stadium to Icc of BCCi world cup 2023


पीसीबी ने आईसीसी के समक्ष 2 शिकायत दर्ज कराई है। पहली शिकायत में कहा गया कि अहमदाबाद में उनके खिलाड़ियों के साथ ‘अनुचित व्यवहार’ किया गया। वहीं दूसरे में पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए वीजा नीति के अभाव को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।

Pakistan Complaint against BCCI to ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें भारत के खिलाफ मैच के दौरान अहमदाबाद की भीड़ द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए वीजा नीति के अभाव को लेकर क्रिकेट संचालन संस्था से भी शिकायत की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *