लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत व इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को विश्वकप 2023 का मैच (World Cup 2023) खेला जाना है. इकाना स्टेडियम में इग्लैंड पहली बार कोई अन्तरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. वहीं गुरुवार से भारतीय टीम इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी.
लखनऊ : विश्वकप 2023 में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज लखनऊ पहुंचेगी. पहले भारतीय टीम के पहुंचने (Indian cricket team reached Lucknow) का समय तीन बजे था, लेकिन विमान विलंब होने की वजह से टीम भारत के लखनऊ पहुंचने के समय में परिवर्तन किया गया है, अब टीम भारत अपने चार्टर्ड विमान से शाम करीब 6:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगी.
बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत व इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. टीम भारत के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीआईएसएफ के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तथा एटीएस की टीम खिलाडियों की सुरक्षा में तैनात किये गये हैं. खिलाडियों को एयरपोर्ट से निकलकर बस तक जाने के लिए सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा. एयरपोर्ट से निकलकर खिलाड़ी होटल के लिए रवाना होंगे. आज रात विश्राम करने के बाद टीम गुरुवार से इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी. टीम भारत विश्वकप में हुए अपने सभी मुकाबले जीत चुकी है, जिससे टीम के खिलाड़ी उत्साह से लबरेज हैं, जहां तक इंग्लैंड की बात की जाए तो यह विश्वकप में अफगानिस्तान जैसी नई टीम ने इंग्लैंड को पटखनी दी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इग्लैंड पहली बार कोई अन्तरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, जबकि भारत की टीम इस मैदान पर कई मैच पहले भी खेल चुकी है.
भारतीय क्रिकेट टीम प्वाइंट टेबल के पायदान पर सबसे ऊपर है. भारत ने अपने पांचों मुकाबले जीतकर 10 प्वाइंट हासिल किए हैं, वहीं अगर इंग्लैंड की बात की जाए तो इंग्लैंड ने चार मैचों में सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है, प्वाइंट टेबल में आठवें स्थान पर है. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखने पहुंचे फैंस को काफी निराशा हाथ लगी. लखनऊ एयरपोर्ट पर 1:00 बजे से ही फैंस बैठे हुए थे, लेकिन जैसे ही जानकारी हुई की टीम भारत के आने का समय बदल गया है, ज्यादातर लोग बिना खिलाड़ियों से मिले ही चले गए.