World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस ने घर बैठे-बैठे वर्ल्ड कप में कायम किया विश्व रिकॉर्ड, पिछली बार से 43 फीसद आगे


ODI World Cup 2023: भारत की मेज़बानी में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. भारतीय क्रिकेट फैंस ने टीवी पर वर्ल्ड कप देखने के मामले नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है यानी घर पर बैठे-बैठे ही भारतीय फैंस ने कमाल कर दिया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से इस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी दी गई. 

बीसीसीआई सचिव की ओर से एक्स के ज़रिए बताया कि शुरुआती 18 मैचों को टीवी पर 36.42 करोड़ लोगों ने देखा, जो वनडे वर्ल्ड कप का नया रिकॉर्ड है. स्टार स्पोर्ट्स इंडिया की ओर से देखे गए मिनटों में 43 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ फैंस टीवी पर पहले से कहीं ज़्यादा चिपके हुए हैं. जय शाह की ओर से आगे लिखा गया कि यह हमारे खेल की लोकप्रियता और भारतीय क्रिकेट फैंस के पॉवर का सबूत है!

बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से हुई थी. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था. वहीं टूर्नामेंट का 18वां लीग मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से जीत अपने नाम की थी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

भारतीय टीम के लिए अब तक बहुत ही अच्छा गुज़रा टूर्नामेंट 

भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें टीम ने सभी में जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 08 अक्टूबर को खेला था, जिसमे रोहित बिग्रेड ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की थी. 

बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक पाचों ही मैचों में रनों का पीछा करते हुए जीत अपने नाम की है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 6 विकेट से, अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में 7 विकेट से, बांग्लादेश के खिलाफ चौथे मैच में 7 विकेट से और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांचवें मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें…

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को धर्मशाला में 5 रनों से दी शिकस्त, रचिन रवींद्र के शतक पर भारी पड़े कंगारू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *