Rohit Sharma Kundali: रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. लेकिन क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत तीसरा वर्ल्ड कप जीत पाएगा? क्या उनकी कुंडली में मौजूद ग्रह-दशा का प्रभाव वर्ल्ड कप पड़ेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में..
रोहित की कुंडली जानने से पहले आपको यह बता दें कि, भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 05 अक्टूबर से हो चुकी है. वहीं वर्ल्ड कप के लिए भारत का मुकाबला अबतक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे देशों से हो चुका है और इन तीनों मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की. लेकिन लोगों की नजरें वर्ल्ड कप 2023 पर टिकी है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब भारत का अलगा मुकाबला 19 अक्टूबर 2023 को बांग्लादेश के साथ पुणे में होगा.
रोहित शर्मा की कुंडली है ग्रहों की स्थिति
- रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ. इस दिन चंद्रमा मेष राशि में था, इसलिए इनकी राशि मेष है.
- ज्योतिष के अनुसार, रोहित शर्मा की कुंडली बहुत खास है. रोहित की कुंडली कर्क लग्न और मेष राशि की है. वहीं लग्नेश प्रथम भाव का होकर दशम भाव में बैठा है और उस घर में बुध और सूर्य भी विराजमान हैं.
- कन्या के केतु, शनि पंचम भाव में वक्री होकर बैठे हैं. साथ ही राहु, गुरु और शुक्र एक साथ नवम भाव में विराजमान हैं. एकादश भाव वृषभ में है.
- सूर्य दूसरे भाव के होकर कुंडली के दशम भाव में हैं और साथ ही यहां बुध भी हैं, जिससे बुधादित्य योग बना है.
- कुंडली में सूर्य उच्च राशि के हैं और गुरु स्वग्रही हैं. शुक्र उच्च के हैं और मीन में हैं. जब रोहित शर्मा का जन्म हुआ था, तब शुक्र की महादशा चल रही थी. लेकिन शुक्र उनकी कुंडली में शुभ स्थिति में मौजूद थे.
कुंडली में चल रही है मंगल का महादशा
मंगल खेल के कारक ग्रह माने जाते हैं. वर्तमान में रोहित शर्मा की कुंडली में मंगल की मदाहशा चल रही है,जिसकी अवधि 2 जनवरी 2019 से 2 जनवरी 2026 तक रहेगी. हालांकि कुंडली में मंगल मित्र के घर में हैं.
राहु गोचर का रोहित की कुंडली पर प्रभाव
30 अक्टूबर 2023 को साल का सबसे बड़ा गोचर होने वाला है. इस दिन राहु अपनी राशि बदलेंगे. वर्तमान में राहु मेष राशि में हैं, जो 30 अक्टूबर को मीन राशि में गोचर करेंगे. राहु का गोचर रोहित के लिए शुभ समय लेकर आएगा. क्योंकि मेष राशि वाले 18 महीने से राहु की चपेट में थे. ऐसे में राहु के 12 वें स्थान में प्रवेश करते ही, मेष राशि वालों को बड़ी राहत मिलेगी और इनकी किस्मत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: मां दुर्गा के हाथ में है त्रिशूल, चक्र और कमल जैसी कई चीजें, जो देते हैं शक्ति को सहेजने की प्रेरणा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.