World Cup 2023: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा…तुम्हारी मेहनत है रंग लाई, भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए अपनों को भेजें ये बधाई संदेश


IND vs SL World Cup 2023 Wishes: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का शुभारंभ 05 अक्टूबर 2023 से हो चुका है. इसमें भारत समेत 10 देशों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है. सेमीफाइनल में केवल टॉप 4 टीमें ही पहुंचेंगी, जिसमें करीब-करीब भारत का रास्ता साफ नजर आ रहा है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब तक खेले गए सभी छह मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम अजेय रही है और आज गुरुवार 02 नवंबर 2023 को भारत का मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. 

यदि भारत आज श्रीलंका को हराकर जीत जाता है तो वर्ल्ड कप के लिए सेमीफाइल में उसकी जगह फिक्स हो जाएगी. क्रिकेट प्रेमी भारतवासी यही प्रार्थना और कामना कर रहे हैं कि, इस मैच में भी भारत को सातवीं बार शानदार जीत हासिल हो. टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने और जीत की कामना के साथ आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों और क्रिकेट प्रेमियों को ये बधाई संदेश भेज सकते हैं.

न इश्क में न प्यार में!
अब तो मजा आएगा
सिर्फ श्रीलंका की हार में.


मुंह की खायेगा,
तेरा बोलर पिटवाएगा
जब दिखायेगा इंडिगा जोश
रनों का पहाड़ देखकर
तू हो जायेगा बेहोश..


रोहित बाबा का शॉट
देखना चाहे क्रिकेट फैन
यह दुनिया का देखो यारों
सबसे तगड़ा बैट्समैन

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं


 हार्दिक पंड्या की बोलों से
विरोधी हो रहे हैं बोल्ड
सब बोल रहे हैं इसको
लेके जायेगा यह गोल्ड.


जब जब भारत का मैच होगा,
तब तब आसमान के साथ साथ,
धरती का भी रंग नीला होगा.


आया है वह अवसर जिसमें
तुम्हारी मेहनत है रंग लाई,
यूं ही मिलती रहे सफलता
और हम देते रहें बधाई.


टीम इंडिया के परिश्रम का फल जरूर मिलेगा
भरोसा रखो, आपकी सफलता का सूरज जरूर निकलेगा.
वर्ल्ड कप 2023 की शुभकामना


सारा जग यह जान गया है
टीम इंडिया है कितने काबिल,
हर कठिनाई पार करी तब
लक्ष्य किया है हासिल.
वर्ल्ड कप 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.


मंजिल अपनी पाकर तुमने
जग में धूम मचाई है,
कामयाबी मिली जो तुमको
उसकी तुमको बधाई है
वर्ल्ड कप 2023 की बधाई

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच आज भिड़ंत, ग्रह-नक्षत्रों की चाल आज कैसी रहेगी? जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *