World Cup 2023 LIVE: भारत ने लगातार दूसरा मैच जीता, ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका से टक्कर


नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 90 गेंद रहते 8 विकेट से हराया. भारत ने 273 रन के टारगेट को 35 ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और विराट कोहली ने नाबाद 55 रन ठोके. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. ये भारत की लगातार दूसरी जीत है. इसके साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर आ गई. भारत के 2 मैच में 4 अंक हैं.

विश्व कप में गुरुवार को एक मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी. ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैच की अगर बात करें तो 3 दक्षिण अफ्रीका और दो ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. पिछले महीने ही दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया था.

मार्कस स्टोइनिस टीम में आ सकते हैं. वो हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में कैमरन ग्रीन की जगह टीम में आ सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका पहला मैच जीता था. ऐसे में प्लेइंग-11 में बहुत बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही. बस, लखनऊ के विकेट को देखते हुए तबरेज शम्सी के रूप में एक स्पिनर को प्लेइंग-11 में जोड़ा जा सकता है.

अधिक पढ़ें …


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *