World Cup 2023 Live Update: अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड से टक्कर, चैंपियन के बाद रनरअप होगा उलटफेर का शिकार?


अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में 16वें मैच में अफगानिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से हो रही. ये मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंंड ने अफगानिस्तान के सामने 289 रन का लक्ष्य रखा है. ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन बनाए जबकि टॉम लाथम ने 68 रन ठोके. विल यंग ने भी अर्धशतक ठोका. वहीं, गेंदबाजी में भी न्यूजीलैंड की टीम ने कहर बरपाया. मिचेल सैंटनर और लॉकी फॉर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं, बोल्ट ने भी 2 विकेट झटके. 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम महज 139 रन पर ही सिमट गई.

न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की जबकि पहला ओवर मुजीब उर रहमान ने फेंका. दूसरे ओवर में रहमत शाह ने विल यंग का कैच छोड़ दिया था. डेवोन कॉनवे आउट हो गए हैं.

पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान की नजर पिछले विश्व कप की उपविजेता यानी न्यूजीलैंड को हराने पर होगी. वहीं, कीवी टीम वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर आना चाहेगी.

चेन्नई का विकेट स्पिन गेंदबाजों के मुफीद है. ऐसे में राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान ले सकती है. इन तीनों गेंदबाज ने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी और अफगानिस्तान की जीत में अहम रोल निभाया था.

दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड के सामने परेशानियां कम हैं. कीवी टीम लगातार पांच मैच जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर विश्व कप के तीनों ही मैच में चला है. केन विलियम्सन का दोबारा चोटिल हो जाना, जरूर कीवी टीम की चिंता बढ़ाने वाला है. हालांकि, विलियम्सन की गैरहाजिरी में टॉम लाथम ने पहले दो मैच में अच्छी कप्तानी की थी.

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 : रहमानुल्लाह गुरजाब, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अली खिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुखी.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *