World Cup 2023 Live Update: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच टक्कर, दोनों टीमों की पहली जीत पर नजर


अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ में खेला जा रहा. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. टॉस जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान मेंडिस ने कहा कि विकेट दिन में बैटिंग के लिए अच्छा रहता है. इसलिए हम पहले बैटिंग कर रहे हैं. टीम में दो बदलाव हैं. चमिका करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा टीम में आए हैं. दासुन शनाका और मथीशा पथिराना नहीं खेल रहे हैं. हम 280 से 300 रन बनाने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों टीमों के लिए विश्व कप की शुरुआत खराब रही है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो मैच हारी हैं. ऑस्ट्रेलिया को जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका ने शिकस्त दी थी, तो वहीं, श्रीलंका को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों की ही नजर 2 अंक हासिल करने पर होंगी.

श्रीलंका के साथ परेशानी ये है कि उसने दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 300 प्लस स्कोर किया लेकिन उसके गेंदबाज महंगे साबित हुए. श्रीलंका ने 7.86 रन प्रति ओवर की दर से दोनों मैच में रन लुटाए. वहीं, टीम के कप्तान दासुन शनाका चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. अब मेंडिस टीम की कप्तानी कर रहे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी बल्लेबाजी कमजोर कड़ी साबित हो रही है. ऑस्ट्रेलिया का फिलहाल टूर्नामेंट में किसी भी टीम की तुलना में सबसे कम बल्लेबाजी औसत 18.80 है, और वह 200 तक पहुंचने में विफल रही है.

श्रीलंका की प्लेइंग-11: पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लागे, महीश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशनका.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *