
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. हैदराबाद में खेले गए अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन से हराया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के 2 मैच में 4 अंक हो गए हैं और कीवी टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन बनाए थे. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर ढेर हो गई थी. मिचेल सैंटनर ने 5 विकेट लिए थे.
विश्व कप में मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में इंग्लैंड की टक्कर बांग्लादेश से होगी. ये मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला पाकिस्तान औऱ श्रीलंका के बीच होगा. ये मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. पाकिस्तान ने अपना पहला मैच जीता था जबकि श्रीलंका को अपने ओपनिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
इंग्लैंड की पहली जीत पर नजर होगी. जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लिश टीम को वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं, बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. ऐसे में बांग्लादेश की टीम जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी.
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच विश्व कप में 4 बार टक्कर हुई है. इसमें से दो बार बाजी इंग्लैंड और इतनी ही बार बांग्लादेश ने मारी है. बेन स्टोक्स इस मैच में नहीं खेलेंगे. शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज दो ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिनसे इंग्लैंड को बचकर रहना होगा.
अधिक पढ़ें …