World Cup 2023 Semi-Final: अफगानिस्तान की हार से पाकिस्तान को फायदा, अब ऐसे हैं सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण


Pakistan WC 2023 Semifinal Chance: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को हुए मुकाबले में अफगानिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की जीत ने पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को और मजबूती दी है. अब पाकिस्तान की टीम अपने आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज कर अपने दम पर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

दरअसल, अफगानिस्तान अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती तो वह 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच जाती. ऐसे में अगर वह अपने आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा देती या किसी वजह से यह मैच रद्द हो जाता तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अगर अपने-अपने आखिरी मुकाबले बड़े अंतर से जीत लेते तो भी सेमीफाइनल में अफगान टीम की एंट्री होती.

वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया से जीतने के बाद अफगानिस्तान अगर आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हार भी जाती तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के आखिरी मुकाबले गंवाने की स्थिति में भी अफगानिस्तान को अंतिम-4 में जगह मिल जाती. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जीत ने अफगान टीम के लिए यह पूरे समीकरण बिगाड़ दिए. ऐसे में अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता ज्यादा मुश्किल नहीं रह गया है. वैसे, अफगानिस्तान की हार से न्यूजीलैंड को भी फायदा हुआ है. वह भी अपना आखिरी मुकाबला जीतकर अंतिम-4 की टिकट कटा सकती है.

अब पाकिस्तान के सेमीफाइनल खेलने के क्या हैं समीकरण?
सेमीफाइनल के लिए तीन टीम तय हो गई है और चौथे स्थान के लिए चार टीमें होड़ में है. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान 4-4 जीत के साथ इस रेस में बराबरी पर हैं. वहीं, नीदरलैंड्स दो जीत के साथ इस रेस में अभी भी टक्कर दे रही है. यहां अगर पाकिस्तान को रेस में सबसे आगे निकलना है तो उसे सबसे पहले अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड पर विशाल जीत पर फोकस करना होगा. इसी के साथ उसे यह दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड या तो अपने-अपने आखिरी मुकाबले हार जाएं या बेहद करीबी अंतर से जीते. ताकि नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट मिले.

अगर पाकिस्तान की टीम मामूली अंतर से ही अपना आखिरी मुकाबला जीत पाती है, तब उसे दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम हर हाल में अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका से गंवा दे और अफगानिस्तान या तो दक्षिण अफ्रीका से हार जाए या उसे बेहद करीब से जीत मिले.

अगर पाक टीम अपना आखिरी मुकाबला हार जाती है तो उसे न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ बड़ी हार की दुआ करनी होगी. उसे यह भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान भी अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवा दे.

यह भी पढ़ें…

ENG vs NED, World Cup 2023: हारे तो चैंपियंस ट्रॉफी भी चूकेंगे! जानें इंग्लैंड के लिए भी क्यों है यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *