World Cup Final: भारतीय टीम की हार पर क्रिकेट प्रशंसकों में मायूसी, हार से खेल प्रशंसक ने फोड़ी टीवी


Disappointment among cricket fans on the defeat of Indian team

रघुवीरपुरी में भारत के मैच हारने के बाद टीवी फोड़ते लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों से मिली हार पर क्रिकेट प्रशंसकों में मायूसी छा गई। चेहरे से मुस्कान गायब हो गई। भारतीय गेंदबाजी, बल्लेबाजी और लचर क्षेत्ररक्षण को कोसा गया।

19 नवंबर दोपहर 2 बजे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। महामुकाबले को देखने के लिए महुआ खेड़ा स्थित अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान, अपार्टमेंट, होटल-रेस्टोरेंट में बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई थी। रोहित शर्मा के चौके-छक्कों पर खुश होकर खेल प्रेमी तालियां बजा रहे थे। शुभमन, रोहित, अय्यर के आउट होते वह खामोश हो गए। दुआ-प्रार्थना कर रहे थे कि विराट-राहुल क्रीज पर टिके रहें। भारतीय टीम ने 240 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी खत्म होने के बाद खेल प्रेमियों ने फिर दुआ-प्रार्थना की, कि हमारे गेंदबाज अपना कमाल दिखाएं। ऑस्ट्रेलिया की पारी के जल्द ही तीन विकेट गिर गए। 

खेल प्रेमी खुश हो गए और टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर अगले विकेट के गिरने का इंतजार करने लगे, लेकिन विकेट न गिरने और निरंतर रन बनने से वह मायूस होने लगे। कुछ ने टीवी बंद कर दी तो कुछ घूमने निकल गए। मैक्सवेल के विजयी रन लेते ही खेल प्रेमी मायूस हो गए। मैच खत्म होने के बाद खेल प्रेमियों ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करना शुरू कर दिया। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और लचर क्षेत्ररक्षण को कोसा। भारतीय टीम की हार से मायूस रघुवीरपुरी में शम्मी चेले ने टीवी फोड़ दी। कांग्रेस नेती इंजी. आगा युनूस ने कहा कि भारतीय टीम ने पूरे विश्वकप में शानदार खेल दिखाया है।

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *