अधिक पढ़ें
World Cup Live Update: ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत मिल ही गई. कंगारू टीम ने एक मैच में श्रीलंक को 5 विकेट से हराया. मैच में अच्छी शुरुआत करने के बाद श्रीलंका की टीम 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कुसल परेरा ने 78 तो पथुम निसंका ने 61 रन बनाए. लेग स्पिनर एडम जंपा ने 47 रन देकर 4 विकेट झटके. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 35.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. जाेस इंग्लिश ने 58 तो ओपनर बैटर मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए. यह श्रीलंका की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है. आज टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत नीदरलैंड्स से होनी है. यह मैच धर्मशाला में होना है. साउथ अफ्रीका की टीम अपने दोनों शुरुआती मैच जीत चुकी है. टीम आज जीत दर्ज करने में सफल रही, तो प्वाइंट टेबल में भारत को पछाड़कर टॉप पर पहुंच जाएगी.
श्रीलंका पर जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की, जिन्होंने श्रीलंका को सोमवार को यहां खेले गए मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया. कमिंस ने मैच के बाद कहा कि श्रीलंका ने बहुत अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई, उनका यह प्रयास शानदार था. उन्होंने कहा कि हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि आगामी मैचों में हम इसे जारी रखेंगे.
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि अगर उनकी टीम में 290-300 का स्कोर बनाया होता तो परिणाम भिन्न हो सकता था. उन्होंने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन हमारा मध्य क्रम लड़खड़ा गया. अगर हमने 290 या 300 का स्कोर बनाया होता, तो इस पिच पर वह अच्छा स्कोर होता. हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए और हमने काफी गेंद खाली जाने दी. मुझे अपने बल्लेबाजों पर भरोसा है और उम्मीद है कि आगे वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.