World Cup Prize Money: सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं, पाकिस्तान-नीदरलैंड समेत सभी 10 टीमों को मिलेगी बंपर प्राइज मनी


ICC Cricket World Cup 2023: 19 नवंबर की रात को आईसीसी द्वारा आयोजित किया जा रहा वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो जाएगा. इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम विश्व विजेता बनेगी, जबकि हारने वाली टीम को उप-विजेता माना जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद किसे कितना प्राइज मनी दिया जाएगा.

वर्ल्ड कप में किसे मिलेगा कितने रुपये का इनाम?

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम को 4 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

इस वर्ल्ड कप की उप-विजेता टीम को 2 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 16.64 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.

इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम यानी न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका को 8 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 6.60 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.

इस वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को 1 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 83 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

इसके अलावा लीग स्टेज में हर मैच जीतने वाली टीम को बोनस के रूप में 40,000 यूएस डॉलर यानी करीब 33 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

फाइनल मैच में किसका पलड़ा भारी?

इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा. भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने सभी 10 मैचों को जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद उनकी टीम का फॉर्म जबरदस्त रहा है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच एक शानदार फाइनल मैच होने की उम्मीद है.

हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में एक बार पहले भी फाइनल मैच खेल चुके हैं, जो 2003 का फाइनल मैच था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराकर विश्व कप जीत लिया था. अब ठीक 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार भारतीय टीम अपनी 20 साल पुरानी हार का बदला ले पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें:

वनडे वर्ल्ड कप में कितनी बार हुआ इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *