World Food Day 2023: 94 फीसदी युवाओं का मानना, ऑनलाइन फूड आज की जरूरत |World Food Day 2023: Special Story 94 Of Youth Consider Online Food Essential


World Food Day 2023: जायके के नाम से जयपुर मशहूर शहरों में से एक माना जा रहा है। जयपुर आने वाले सैलानी यहां की स्पेशल डिसेज का स्वाद चखना नहीं भूलते। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी का चलन बढ़ा है।

जयपुर। World Food Day 2023: जायके के नाम से जयपुर मशहूर शहरों में से एक माना जा रहा है। जयपुर आने वाले सैलानी यहां की स्पेशल डिसेज का स्वाद चखना नहीं भूलते। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी का चलन बढ़ा है। शहर के दूर-दूराज के इलाकों में रहने वाले लोग विशेष पहचान रखने वाली दुकानों से ऑनलाइन ऑर्डर कर फूड मंगा रहे हैं। आज वर्ल्ड फूड डे है, ऐसे में शहर के युवाओं की फूड व उससे जुड़ी आदतों को समझने के लिए पत्रिका ने सर्वे करवाया। सर्वे में 94.1 प्रतिशत ने बताया कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी युवाओं की लाइफ स्टाइल और जरूरत दोनों बन गई है। शहर के युवा ऑनलाइन फूड डिलीवरी में सबसे ज्यादा डिनर ऑर्डर करना पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा 60.8 फीसदी ने बताया घर के बुजुर्ग व महिलाएं भी कभी-कभी बदलाव के लिए ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर देती हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *