World Health Day 2024: देशभर के गैस्ट्रो एंट्रोलॉजिस्ट का बड़ा खुलासा, कैंसर से बचने खाएं इंडियन फूड | Indian food prevents from cancer Big Exposed of India gastroenterologists


cancer_risk.jpg

मुंबई के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. विनय धीर और सिकंदराबाद के डॉ. पवन के अडाला ने बताया कि दक्षिण से उत्तर मध्य की ओर बढ़ने पर गॉलब्लैडर, आंत्र, लिवर और पैंक्रियाज के नजदीकी अंगों से जुड़े कैंसर के मामलों में वृद्धि होती जाती है। दक्षिण में सालभर में जितने मामले आते हैं उतने मध्य भारत में दो माह में आते हैं। फिजिकल एक्टिविटी और भारतीय भोजन से पेट संबंधी गंभीर रोगों से बचा जा सकता है।

experts_tips.jpgएसिडिटी, गैस और अल्सर जैसी समस्याओं का समय रहते समुचित इलाज जरूरी हैं। आगे चलकर यह आंत के कैंसर का कारण बनती हैं। वजन घटना, भूख न लगना, खून आना और कोई अन्य ऐसे लक्षण दो हफ्ते से ज्यादा हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। इससे कैंसर से बच सकते हैं।

– डॉ. विनय धीर, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *