World University Rankings 2024: टॉप 100 में भारत का एक भी संस्थान नहीं, IISc बेंगलुरु को मिली ये रैंक, देखें लिस्ट


Times Higher Education World University Rankings 2024: वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc), बेंगलुरु भारत का टॉप इंस्टीट्यूट रहा है. फिजिकल साइंस में, आईआईएससी बेंगलुरु को 201-250 रैंक, इंजीनियरिंग में 101-125 रैंक, कंप्यूटर साइंस विषय में 101-125 रैंक और लाइफ साइंसेज में 201-250 रैंक के साथ भारत में टॉप रैंक हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *