Xiaomi ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Redmi Buds 5 है. इस प्रोडक्ट में कई दमदार फीचर्स दिए हैं. Redmi Buds 5 को कंपनी ने #SuperBuds टैग के साथ प्रजेंट किया है. इसमें 46dB Active Noise Cancellation फीचर है, जिसमें तीन मोड्स को शामिल किया है. इस पर 500 रुपये का ऑफर भी मिल रहा है.